दूध की डेरी न हटने पर मारपीट, हत्या की धमकी
Shamli News - थानाभवन क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर में दूध की डेरी न हटने पर आरोपियों ने पीड़ित के भाई के साथ मारपीट की। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित को हत्या की...

दूध की डेरी न हटने पर आरोपियों ने पीड़ित के भाई के साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। आरोप है कि आरोपी लोग पीड़ित को हत्या की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। थानाभवन क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर निवासी अकरम पुत्र यासीन ने थाने में तहरीर दी कि पीड़ित की थानाभवन नगर में डा.नावेद के अस्पताल के पास मे दूध की डेरी है। आरोप है कि दुकान के पड़ोसी आरोपी महताब आदि पीड़ित की दूध की डेरी हटवाना चाहता है।
आरोप है कि 8 मई को आरोपी महताब, डा.वसीम, गुफान व दो अज्ञात ने पीड़ित के भाई मुजम्मिल पुत्र सरताज के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। भाई के उपचार के बाद थाने पहुंचे पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।