क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर लाखों की ठगी
Shamli News - शहर के मौहल्ला खत्रियान निवासी विरेन्द्र कुमार के बैंक खाते से साइबर ठगों ने एक लाख 35 हजार रुपये निकाल लिए। उन्होंने फेसबुक पर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद विभिन्न ट्रांजैक्शन के...
Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 1 Jan 2025 11:04 PM
शहर के मौहल्ला खत्रियान निवासी एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों द्वारा एक लाख 35 हजार की नकदी निकाल ली गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। शहर के मौहल्ला खत्रियान निवासी विरेन्द्र कुमार पुत्र साधुराम गोयल फेसबुक चला रहा था। तभी उसने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए दिए गए विज्ञान पर अप्लाई कर दिया। जिसके बाद उसके कैनरा बैंक के खाते से विभिन्न दिनों में 50 हजार, 10 हजार व उसके खाते से 25 हजार रूपये कुल एक लाख 35 हजार की नकदी साइबर ठगों द्वारा निकाल ली गई है। शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।