Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCyber Fraud Dubai-Based Worker Loses 3 Lakh from Bank Account

विदेश मे बैठे युवक के बैंक खाते से चौसाना मे निकाले तीन लाख,ठगी की पुलिस को शिकायत

Shamli News - दुबई में नौकरी कर रहे युवक के बैंक खाते से साइबर ठगों ने मोबाइल नंबर बदलकर तीन लाख रुपये निकाल लिए। जब पीड़ित के भाई को पैसे की जरूरत पड़ी, तब ठगी का पता चला। पीड़ित ने झिंझाना थाने में शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 31 Jan 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
विदेश मे बैठे युवक के बैंक खाते से चौसाना मे निकाले तीन लाख,ठगी की पुलिस को शिकायत

ढाई साल से दुबई मे नौकरी कर रहे युवक के बैंक खाते मे साइबर ठगो ने मोबाईल नम्बर बदलकर करीब तीन लाख की नगदी को यूपीआई के माध्यम से निकाल लिया। जिस समय पीडित के भाई को पैसे की जरूरत पडी और चैक के माध्यम से पैसे निकाले बैंक पहुॅचा तो ठगी का पता लगा। पीडित अपनी शिकायत लेकर झिंझाना थाने पहुॅचा और शिकायत को दर्ज कराया। पुलिस मामले की जॉच कर रही है। चौसाना निवासी अजीम ढाई सालो से विदेश मे (दुबई) वर्क वीजा प्राप्त कर काम करने के लिये गया था और वहॉ से अपनी जमा पूॅजी को भारत से अपने बैंक खाते मे चौसाना भेज रहा था। आखिरी बार नवम्बर माह 2024 को पैसे डाले गये,तब पीडित के बैंक खाते मे करीब साढे तीन लाख रूपयें थे। जिसके बाद पीडित ने अन्य बैंंक मे ऑनलाइन खाता खुलवाकर लेनदेन शुरू कर दिया। आरोप है कि अजीम के भाई नदीम को पैसे की जरूरत पडी तो बैंक मे चैक लगाया,जहॉ से सभी पैसे निकले हुये मिले। जॉच के लिये स्टेटमेंट ली तो ठगी का पता लगा। पीडित ने चौसाना पुलिस व बैंक को प्राथमिक सूचना देने के बाद झिंझाना थाने पर स्थित साइबर डेस्क को लिखित शिकायत की गई। पुलिस ने आवश्यक कागजाम लेकर जॉच श्ुारू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें