Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीCrisis in Kairana Dalit Families Face Violence and Threat of Exile

सीओ ने पीड़ित परिवारों से मिलकर दिया सुरक्षा का आश्वासन

सीओ कैराना ने पीड़ित दलित परिवारों से मिलकर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। दीपावली की शाम हुए विवाद में मारपीट की गई थी। पुलिस ने चार नामजद और कुछ अज्ञात...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 7 Nov 2024 06:54 PM
share Share

सीओ कैराना गुरुवार को मारपीट में घायल एवं पलायन की चेतावनी देने वाले पीड्रित परिवार से मिले। उन्होंने परिवार के लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के साथ ही आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। दीपावली की शाम मोहल्ला खटिकान में बाइक टकराने के विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने दलित समाज के लोगों के घरों में घुसकर मारपीट की थी। आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था। मामले में पुलिस ने चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा दलित समाज के लोगों ने पलायन का बैनर लगाते हुए धरने पर बैठ गये थे। मंगलवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा ने पीड़ित परिवारों से मिलकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिलाया था। वही गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकार श्याम सिंह पीड़ित परिवारों से मिले और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। इसके अलावा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी गई, लेकिन कोई आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। सीओ श्याम सिंह ने बताया कि अभी तक घायलों की मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर मुकदमे में धारा बढ़ाई जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें