भारत और न्यूजीलैँड के फाइनल को लेकर भारी उत्साह
Shamli News - रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैम्पियनशिप के फाइनल में शामली के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 का स्कोर बनाया, जबकि भारत की...

रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर शामली में क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हर कोई टीवी पर मैच के हर पल को फॉलो कर रहा था। दर्शकों की खुशी का आलम यह था कि न्यूजीलैंड के हर विकेट गिरने पर आतिशबाजी की गई। रविवार को आईसीसी चैम्पियन शिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया।शहर के बडा बाजार, नेहरू मार्किट, मिल रोड, कबाडी बाजार, बडा बाजार में लोग मैच देखते हुए दिखाई दिये। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी निर्णय लिया। न्यूजीलैंड की शुरूआत ठीक रही लेकिन कुलदीप यादव ने एक के बाद क दो विकेट लेकर न्यूजीलैँड के बड़े स्कोर की आशाओ पर पानी फेर दिया। भारतीय टीम ने न्यूजीलेंड को 251 के स्कोर पर रोक दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरूआत रोहित शर्मा व अशुमन गिल ने अच्छी शुरूआत की। रोहित शर्मा नं पहली ही गेंद पर छक्के से जवाब देने पर दर्शक झूम उठे। इसके बाद रोहित शर्मा ने छक्के एवं चौकों के साथ ही अपने अर्द्ध शतक को पूरा किया। इस तरह से मैच चल रहा था लेकिन अशुमन गिल आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली भी आउट हो गए। इससे क्रिकेट प्रमियों में निराशा छा गयी लेकिन रोहित शर्मा के पिच पर खड़ा होने से उनकी आस बंधी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।