Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीCouncilor Alleges Land Mafia Selling Cemetery and Pond Land in Kairana Demands Action

सभासद ने एसडीएम से की तालाब व श्मशान भूमि की बेचने की शिकायत

वार्ड-011 के सभासद ने एसडीएम कैराना को शिकायती पत्र देकर नगर के शमशान घाट और तालाब की भूमि को भूमाफियाओं द्वारा बेचने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। एसडीएम ने जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 28 Aug 2024 04:27 PM
share Share

वार्ड-011 सभासद के द्वारा एसडीएम कैराना को शिकायती पत्र देकर नगर के शमशान घाट व उसके बराबर में स्थित तालाब की भूमि को भूमाफियाओं के द्वारा बेच जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। मामले में एसडीएम ने जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। नगर में भूमाफियाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश मायने नही रखते है। नगर में भूमाफिया सरकारी तालाब व सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से कब्जा कर बेचने में लगे हैं। एक ऐसा ही मामला नगर देखने को मिला है। जहां पर नगर के मौहल्ला रायजादगान वार्ड 11 के सभासद प्रदीप कुमार भार्गव के द्वारा बुधवार को एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार को शिकायती पत्र सौपा है। सभासद का आरोप है कि नगर के वार्ड नंबर 17 मौहल्ला मौलानान में राजस्व अभिलेखों में खसरा नंबर 1766 शमशान व 4789 तालाब के रूप में दर्ज है। आरोप है कि वार्ड 17 के एक दबंग व्यक्ति के द्वारा शमशान घाट की भूमि के साथ तालाब की भूमि का भराव कराते हुए उसमें प्लाटिंग कर बेच दिया गया है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सभासद ने मामले में जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है। उपजिलाधिकारी कैराना ने सभासद को मामले में जांच कमेटी गठित कर जांच कराने के उपरान्त कार्यवाही कराएं जाने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें