एनएचएआई के लैंड एग्जिविशन सहायक अधिकारी को हटाया
Shamli News - भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद नैशनल हाईवे एनएचएआई के लैंड एग्जिविशन सहायक अधिकारी केके सिंह को जनपद शामली से हटा दिया गया है। पूर्व सभासद राजीव मलिक की शिकायत के बाद परियोजना निदेशक...
भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद नैशनल हाईवे एनएचएआई के लैंड एग्जिविशन सहायक अधिकारी केके सिंह को जनपद शामली से हटाया गया है। मंगलवार को पूर्व सभासद राजीव मलिक ने बताया कि उनके द्वारा भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को लेकर शिकायत की गई थी, जिसके बाद नैशनल हाईवे एनएचएआई के लैंड एग्जिविशन सहायक अधिकारी केके सिंह के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई बागपत के परियोजना निदेशक एनएचएआई पीआईयू-बागपत नरेन्द्र सिंह द्वारा कडा एक्शन लिया गया। परियोजना निदेशक द्वारा केक. सिंह को जनपद शामली से हटा दिया गया है तथा की गई शिकायत का स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसकी जानकारी उनको पत्राचार करते हुए दी गई है। शिकायती पत्र के आधार पर उन्हें जनपद शामली के भूमि अधिग्रहण संबंधी कार्यों से मुक्त कर अन्य जनपद में तैनात किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।