बीआरसी कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया सहायक अध्यापक
Shamli News - शुक्रवार को एंटी क्रप्शन टीम ने सहारनपुर के बीआरसी कार्यालय से सहायक अध्यापक दिनेश कुमार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह रिश्वत रुके हुए एरियर के भुगतान के लिए मांगी गई थी। आरोपी...
शुक्रवार को एंटी क्रप्शन टीम सहारनपुर ने बनत स्थित बीआरसी कार्यालय से संबद्ध सहायक अध्यापक को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त रिश्वत खंड शिक्षा अधिकारी के नाम पर रुके हुए एरियर के भुगतान के लिए शिक्षक से ली गई थी। टीम ने अध्यापक को रिश्वत की रकम बरामद कर थाना आदर्श मंडी में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सहायक अध्यापक को जेल भेज दिया। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव धनेना स्थित जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक विजय सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने एंटी क्रप्शन टीम सहारनपुर को शिकायत की थी कि रुके हुए एरियर का भुगतान करने की एवज की बीआरसी कार्यालय बनत में तैनात सहायक अध्यापक दिनेश कुमार ने भुगतान का 10 प्रतिशत 25 हजार रुपये की मांग की। इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी प्रिंसी सिंह से की, तो उन्होंने फिर से दिनेश से मिलने की बात कही। इसके बाद वह दिनेश कुमार से 20 हजार रुपये देना तय हुआ। शिकायत के आधार पर शुक्रवार को एंटी क्रप्शन की टीम शामली बीआरसी कार्यालय पर पहुंच गई। प्लानिंग के तहत 20 हजार रुपये देकर पीड़ित शिक्षक विजय सिंह को बीआरसी कार्यालय में सहायक अध्यापक दिनेश कुमार के पास भेजा गया। दिनेश कुमार ने जैसे ही 20 हजार रुपये लिए, तो टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम अध्यापक को पकड़कर थाना आदर्शमंडी पहुंची। टीम ने पकड़े गए सहायक अध्यापक दिनेश कुमार खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने रिश्वत की रकम में 500-500 रुपये के कुल 40 नोट भी जब्त कर कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
शिक्षक का रुका था दो साल का एरियर
शामली। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव धनेना स्थित जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक विजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में उसके स्कूल की शिक्षिका द्वारा उसके खिलाफ बालात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें वह जेल चला गया था। एक दिसंबर 2023 को जमानत पर वह जेल से छुटकर आया था और दो दिसंबर 2023 को बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर बहाली की मांग की थी। 25 नवंबर 2024 को बहाली हुई और 27 नवंबर 2024 से स्कूल में शिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया। 28 नवंबर 2024 को निलंबन के दौरान के एरियर के भुगतान के लिए आवेदन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से किया, लेकिन बीआरसी कार्यालय शामली द्वारा उसको लगातार परेशान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।