Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीCorruption Allegations in Nagar Panchayat Un Ward Member Seeks Investigation

सभासद ने नगर पंचायत ऊन में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का लगाया आरोप

नगर पंचायत ऊन के वार्ड सभासद ने एडीएम को ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य ठप्प हैं और सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के नाम पर अधिक धन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 14 Oct 2024 08:21 PM
share Share

नगर पंचायत ऊन मे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक वार्ड सभासद ने नागरिकों को साथ लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। सोमवार को एडीएम न्यायिक परमानंद झा को दिए ज्ञापन में कहा कि नगर पंचायत ऊन मे विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। सरकार द्वारा जारी धनराशी का दुरूपयोग किया जा रहा है। नगर पंचायत बोर्ड की अनदेखी कर बगैर प्रस्ताव पास किये कार्याे के नाम पर धन राशी खातों से निकालकर घोटाला किया गया है। कहा कि नगर पंचायत बोर्ड के वर्तमान कार्यकाल का आय व्यय का ब्यौरा जारी किया जाये।

आउटसोर्सिगं में नियुक्त किये गये कर्मचारियों के नाम पर अधिक धनराशी निकाली जा रही हैं। जबकि कर्मचारी कम हैं। नियमानूसार प्रति वर्ष आउटसोर्सिगं का ठेका छोड़ा जाता है। जो नही छोड़ा जा रहा है। कूड़ा कलेक्शन के नाम पर ज्यादा तेल खरीद दिखाकर धनराशी हड़पी जा रही है। स्ट्रीट लाईट के नाम पर भारी घोटाला किया गया है। उन्होने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर सभासद दीपक, जसबीर, काला, सुरेन्द्र सिंह बालियान, रविन्द्र, संजीव कुमार, सचिन, राहुल, अमित, वंश, कोशिन्द्र, कमल, सोनू मलिक, विशाल नयन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें