कोरोना पॉजेटिव लौटा घर, बच्चे अभी अस्पताल में क्वारंटीन
Shamli News - कोरोना पॉजेटिव लौटा घर, बच्चे अभी अस्पताल में क्वारंटीनकोरोना पॉजेटिव लौटा घर, बच्चे अभी अस्पताल में...
कोरोना पॉजेटिव लौटा घर, बच्चे अभी अस्पताल में क्वारंटीनशामली। वरिष्ठ संवाददाताशहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बडीआल निवासी एक व्यक्ति गत रविवार को कोरोना पॉजेटिव पाया गया था। जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर संक्रमित मरीज को झिंझाना में बनाए गए कोविड-1़9 अस्पताल में भर्ती कर दिया था, जबकि उसके तीन बच्चों व पत्नी को जिला अस्पताल में क्वारंटाईन किया गया था। गत रविवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीज के ठीक होने पर घर भेज दिया। सोमवार को संक्रमित मरीज के भाई कृष्णपाल ने आरोप लगाया कि उसका भाई कोरोना पॉजेटिव था, जो ठीक होने के बाद घर पहुंच गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने निगेटिव परिवार के सदस्यों को अभी तक भी घर नही भेजा है। जिससे भाई के सामने खाने पीने का संकट खडा हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।