Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsControversy Erupts Over Road Construction at Shamli Bus Stand

सडक निर्माण का श्रेय लेने की होड़, समर्थकों के अपने- अपने दावे

Shamli News - शामली बस स्टेंड से जुड़ी सड़क का निर्माण एमएलसी के आग्रह पर मंडी समिति द्वारा किया जा रहा है। लेकिन निर्माण से पहले ही सड़क को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। रालोद नेता और जिपं सदस्य दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 10 March 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
सडक निर्माण का श्रेय लेने की होड़, समर्थकों के अपने- अपने दावे

कस्बे के शामली बस स्टेंड से से भडी जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर अवस्था में थी, जिसको एमएलसी के आग्रह पर मंडी समिति द्वारा निर्मित किया जा रहा है। लेकिन सडक निर्माण से पूर्व सडक विवादो मे आ गई है। रालोद नेता का दावा है कि उनके कहने पर थानाभवन विधायक ने सडक का निर्माण कराया है वही जिपं सदस्य का दावा है कि उनके प्रस्ताव पर सडक का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच एमएलसी वीरंेद्र के कार्यकर्ताओं ने मांगपत्र को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दावा पेश किया। तीन दशक से खस्ताहाल स्थिति मे पडी भडी को चौसाना के मुख्य मार्ग से जोडने वाली सडक के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होते ही लोगो के चेहरे खिल उठे थे। लेकिन मार्ग के जीर्णोद्धार के साथ ही सडक का श्रेय लेने वालो की होड लग गई। बीते दिनों मंडी समिति से जुडे अधिकारियो के साथ मार्ग एमएलसी वीरेंद्र गुट के कार्यकर्ता निरीक्षण करने के लिये पहुॅचें थे,जिसकी फोटो वायरल हुई तो क्षेत्र के नेता श्रेय लेने के लिये आगे आये। जिपं सदस्य के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर जिपं सदस्य ठा. कर्ण सिंह द्वारा जिला पंचायत को प्रस्ताव देकर बनवाने का दावा किया। वही रालोद के विधानसभा अध्यक्ष सनोज चौधरी ने थाना विधायक अशरफ अली द्वारा सडक बनवाने का दावा करते हुये सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

रविवार को एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुट के कार्यकर्ताओ शंकाओं पर विराम लगाते हुये मांगपत्र का सरकारी पत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिससे स्थिति साफ हुई।

कोट-

1-शासनस्तर से मांग पर जिले पर पॉच वर्ष पुरानी सडको के सम्बंध मे प्रस्ताव मांगा गया था,जिसमे मेरे द्वारा भी प्रस्ताव दिया गया था। सभी अपना अपना दावा कर रहे है। लेकिन जिलास्तरीय मांग पर सडक का निर्माण हो रहा है।

कर्ण सिंह ,जिपं सदस्य चौसाना

2-एमएलसी की मांग पर मंडी समिति ने सडक का निर्माण कराया है। मांगपत्र सोशली मीडिया पर वायरल है। पंचायत चुनाव को लेकर सभी अपना दावा कर रहे है।

नवाब सिह ,पूर्व चैयरमैन गन्ना समिति ऊन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।