Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीControversial BJP Leader s Objectionable Chats Spark Investigation in Shamli

भाजपा नेता की आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने मामले में नया मोड

शामली में भाजपा नेता के महिला से आपत्तिजनक बातचीत और वाट्सअप चैट का मामला सामने आया है। विपक्षी सभासदों ने पालिकाध्यक्ष अरविंद संगल पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 23 Nov 2024 11:46 PM
share Share

शामली। भाजपा नेता के महिला से आपत्ति जनक बातचीत एवं वाट्सअप चैट का मामले में नया मोड आ गया है। यह मामला प्रकाश में आने के बाद शामली नगर पालिका के कुछ विपक्षी सभासदों ने इसे पालिकाध्यक्ष अरविंद संगल से जोड़ते हुए कोतवाली में थाना समाधान में दिवस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पालिकाध्यक्ष पर झूठे मामले में फंसाने के साथ ही उक्त वायराल वीडियों की जांच कराने की मांग की है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर भाजपा नेता की मोबाइल फोन पर वीडियोकॉल से बातचीत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में भाजपा नेता महिला से आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते सुनाई दे रहे हैं।इसके साथ ही वाटसअप पर एक दूसरे से चैट के मैसेज भी वायरल हुए थे। इस मामले को लेकर शनिवार को सभासद निशिकांत संगल की तरफ से शहर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह और अन्य पांच सभासद अनिल उपाध्याय, अजीत निर्वाल, राजीव गोयल, सभासदों के पति पंकज गुप्ता व सेठपाल पिछले काफी समय से पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध जांच की मांग कर रहे हैं। सभासदों का कहना है कि अश्लील वीडियो व चैट के प्रकरण से उन सभी छह सभासदों का कोई लेना देना नहीं है। फिर भी उनकी छवि खराब करने के लिए एक मैसेज व्हाटसएप के माध्यम से अनेक ग्रुपों पर पालिकाध्यक्ष अरविंद संगल द्वारा भेजे जा रहे है। इसी को लेकर वह षड़यंत्र के तहत किसी झूठे मुकदमे में फंसाने की फिराक में है। इससे पहले भी पालिकाध्यक्ष ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा रखा है। सभासदों ने अपनी जान का खतरा जताते हुए मामले में रिपोर्ट दर्ज करने वायरल वीडियों एवं वाटसअप चैट की जांच कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें