Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsContractor s Negligence Leads to Sudden Death of Welder in Bihar Family Demands Compensation

बिहार में वेल्डिंग मिस्त्री की मौत पर परिजनों का हंगामा

Shamli News - बिहार में पिछले चार महीनों से काम कर रहे वेल्डिंग मिस्त्री अमरपाल की अचानक मौत हो गई। ठेकेदार ने बीमारी बताकर शव गांव पहुंचाया और फरार हो गया। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुआवजे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में वेल्डिंग मिस्त्री की मौत पर परिजनों का हंगामा

पिछले चार महीनों से बिहार में कार्य कर रहे वेल्डिंग मिस्त्री की अचानक मौत हो गई। देर रात्रि ठेकेदार मिस्त्री के शव को लेकर गांव पहुंचा और बीमारी के चलते मौत होने की बात कहकर फरार हो गए। शनिवार सवेरे ग्रामीणों और परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया और मुआवजे की मांग की। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी 37 वर्षीय अमरपाल उर्फ कल्लू पुत्र नयन सिंह गत चार माह पूर्व ठेकेदार जोगिन्द्र के साथ बिहार के जिला बरौली क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में वेल्डिंग का काम करने के लिए गया था। मृतक अमरपाल की पत्नी सुरेश देवी ने बताया कि गुरूवार को उसके पति की फोन पर बात हुई थी वह बिल्कुल ठीक थे, लेकिन शुक्रवार को अचानक ठेकेदार का फोन आया कि उसकी तबीयत खराब है और अस्पताल में भर्ती है। थोडी देर बाद ही उसने पति की मौत की जानकारी दी। बताया कि रात्रि करीब एक बजे वह एम्बुलेंस लेकर पहुंचा और अमरपाल का शव देते हुए अस्पताल में उपचार के कागजात देकर फरार हो गया। शनिवार सवेरे होने पर परिजनों व ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार दिया और हंगामा किया। सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से वार्ता कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आर्थिक सहायता प्रदान कराने की मांग पर अडे रहे। जिसके बाद नायाब तहसीलदार उमेश कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए और अमरपाल के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें