Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीConstruction of PAC Camp and Firing Range Begins in Kairana with Groundbreaking Ceremony

कैराना में सेनानायक ने पीएसी बटालियन निर्माण को कराया भूमि पूजन

कैराना के ऊंचा गांव में पीएसी बटालियन के कैंप और गुर्जरपुर में फायरिंग रेंज का निर्माण भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ। आईपीएस डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने भूमि पूजन किया। यह परियोजना 233.42 करोड़ की लागत से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 9 Sep 2024 04:49 PM
share Share

कैराना के ऊंचा गांव में पीएसी बटालियन के कैंप एवं गुर्जरपुर में फायरिंग रेज का निर्माण भूमि पूजन के साथ ही प्रारंभ हो गया है।सोमवार को छठी वाहिनी पीएसी मेरठ के सेनानायक आईपीएस डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने भूमि पूजन में भाग लिया। विधि विधान के साथ भूमि पूजन कराया गया। पीएसी कैंप एवं रेंज 233.42 करोड की लागत से निर्माण कराया जायेगा। कैराना में गुंडागर्दी एवं बदमाशों के आंतक के आरोप को लेकर वर्ष 2016 में तत्कालीन सांसद एवं भाजपा नेता हुकुम सिंह ने कैराना पलायन का मुद्दा उठाया तो यह देशभर में सुर्खियों में आ गया। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा यह मुख्य मुद्दा बनाया। तब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर सांसद हुकुम सिंह ने सरकार से कैराना व कांधला की जनता को सुरक्षित वातावरण देने के लिए पीएसी बटालियन की स्थापना की मांग की थी। इसके बाद 2018 में हुए उपचुनाव में शामली जनसभा में पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांधला व कैराना के बीच पीएसी बटालियन की स्थापना की घोषणा की थी। जिसके बाद प्रशासन ने ऊंचागांव में पीएसी बटालियन व कांधला के गुर्जरपुर में फायरिंग रेंज के लिए कुल 31.7199 हैक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर ली थी। 2021 में विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में जनसभा के दौरान ही पीएसी बटालियन के निर्माण के लिये वर्चुअल आधारशिला रख दी थी, लेकिन बजट के अभाव में कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। सितंबर 2023 को प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक के दौरान बटालियन के लिए कुल 378 करोड की धनराशि की स्वीकृति दी गई थी। (पीएमसी) मदर प्राइड इंजीनियर लखनऊ अनुज शर्मा ने बताया कि दोनों जगहों पर आवासीय व अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 233.42 करोड का बजट स्वीकृत है। बजट अवमुक्त होने के बाद इंदौर की कंस्ट्रक्शन कंपनी कल्याण टोल के नाम से टेंडर हुआ। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को छठी वाहिनी पीएसी मेरठ के सेनानायक आईपीएस डॉक्टर धर्मवीर सिंह पीएसी कैंप की भूमि पर पहुंचे। जहां पर पंडित राहुल कौशिक व अनुज भारद्वाज ने भूमि का पूजन कराया। भूमि पूजन के बाद उक्त भूमि पर आवासीय व अनावश्यक भवनों के निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें