बीएसए कार्यालय में 89.90 लाख की लागत से बनाया जायेगा द्वितीय तल
गांव गोहरनी में बीएसए कार्यालय की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए 89.90 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। यह कार्य मार्च 2025 तक पूरा होगा। जनपद शामली की स्थापना के 13 साल...
गांव गोहरनी स्थित बेशिक शिक्षा के जिला मुख्यालय पर बीएसए कार्यालय की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य शूरू हो गया है। इसके लिए शासन से 89.90 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। यह निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूण होगा। वर्ष 2011 में जनपद शामली के स्थापना के बाद से 13 साल बाद भी सरकारी विभागों की बिल्डिंग अधुरी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर विभागों की अधुरी बिल्डिंग को पूरा करने के प्रयास किए जा रहें है। जिला के सभी 596 परिषदीय विद्यल रखने वाले बेशिक शिक्षा का मुख्यालय कई वर्षो से एक तल पर बने मात्र 6 कमरों में चल रहा है। यहां एक एक कमरें में दो दो पटल का कार्य करने से कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बीएसए कार्यालय की पहली मंजिल तो पहले से ही बनी हुई है। मगर दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य के लिए शासन से गत दिनों 89.90 लाक की राशि स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य शूरू कर दिया गया है। इसमें रूम के अलावा दिव्यांगों के लिए रैंप, आने वाले लोगों के बैठने के लिए बैंच और एक मिटिंग हांल का भी निर्माण किया जाएगा। यह निर्माण कार्य 2025 के मार्च माह तक पूरा किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।