कैराना मार्ग पर पुलिया निर्माण, मिलेगी जाम से राहत
Shamli News - कैराना मार्ग पर शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक के निकट अधर लटकी पुलिया का निर्माण पूरा होने से लोगों को राहत मिली है। इससे मार्ग पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिली है। पिछले एक महीने से पुलिया का निर्माण कार्य...
कैराना मार्ग शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक के निकट अधर लटकी पुलिया का निर्माण पूरा होने से आमजन ने राहत की सांस ली है। मार्ग पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल गई है। नगर के कैराना बाईपास मार्ग छोटी नहर से लेकर नवीन मंडी स्थल तक केन्द्रीय सड़क अनुसंधान के द्वारा जारी बजट से सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पिछले एक माह से कैराना मार्ग शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक के निकट पानी निकासी के लिये पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा था। एक साईड का निर्माण पूरा होने के बाद से दूसरा छोर अधूरा पडा हुआ था। जिससे आय दिन मार्ग पर जाम की स्थित बनी रहती थी। आमजन को भारी परेशानी का सामान करना पड़ता था। आमजन की समस्या को देखते हुए लोनिवि ने ठेकेदार को शीघ्र पुलिय का निर्माण कराने के आदेश दिए थे। जिसके चलते दो दिन से युद्धस्तर पर पुलिया के निर्माण को पूरा किया जा रहा था। पुलिया पर लैंटर डलने के बाद निर्माण को पूरा कर दिया गया। पुलिया का शेष निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मार्ग पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल गई है। जिससे आमजन ने राहत की सांस ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।