वाणिज्य विषय के लिए कार्यशाला का आयोजन
Shamli News - शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में वाणिज्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कक्षा 10 के छात्रों को वाणिज्य विषय की जानकारी दी गई।...
शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में वाणिज्य विषय के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने की। विद्यालय में हाईस्कूल के छात्रों के लिए कक्षा 11 में प्रवेश के समय विषय चयन के सम्बन्ध में सुगमता रहे इसके लिए कक्षा 10 के छात्रों को विज्ञान वर्ग के अलावा वाणिज्य विषय की भी जानकारी प्रदान की गई। राष्ट्रीय किसान डिग्री कॉलेज, शामली के वाणिज्य संकाय के हेड ऑफ डिपार्टमेण्ट डा. रवि कुमार बंसल ने अपनी स्वनिर्मित एक 32 पृष्ठों की पीपीटी के द्वारा व्याख्या करते हुए बताया कि कामर्स क्या है। इसका चयन क्यों करना चाहिए तथा इस विषय से उच्च शिक्षा में क्या-क्या शिक्षण किया जा सकता है। कार्यशाला में छात्रों के अन्दर उत्पन्न जिज्ञासाओ का भी उनके द्वारा समाधान किया गया। प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने बताया कि हमें किसी भी विषय को कम नही आंकना चाहिए। भविष्य में छात्रों के लिए हर विषय में अपार संभावनाए है। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य मलूक चन्द, सुखदेव, महेन्द्र कुमार, अंकित कुमार, प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।