बाल दिवस पर नपा ने बच्चों के साथ एमआरएफ सेंटर पर स्वच्छता कार्यशाला का किया आयोजन
थानाभवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के निर्देशन में बाल दिवस पर स्वच्छता कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सनातन धर्म पब्लिक हाई स्कूल के छात्रों और नगर पंचायत के अधिकारियों ने भाग...
थानाभवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा निर्देशन मे गुरुवार को नगर पंचायत के मेट्रियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर पर बाल दिवस के अवसर पर स्वच्छ कार्यशाला का आयोजन किया गया। बाल दिवस के अवसर पर स्वच्छ सारथी कलब के अंतर्गत नगर के सनातन धर्म पब्लिक हाई स्कूल के विद्यार्थियों अध्यापको के साथ नगर पंचायत अधिकारियो व कर्मचारियों ने थानाभवन के मेट्रियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने मेट्रियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का स्थलीय भ्रमण किया। इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारियों ने स्वच्छ सारथी कलब के सदस्यों व विद्यार्थियों को अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को अलग अलग कूड़े दान मे संग्रहित करने व संग्रहित कूड़े को कूड़े गाड़ी मे अगल अलग दिए जाने हेतु प्रशिक्षित किया। मेट्रियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर मे सूखे कूड़े के निस्तारण गतिविधियों रीयूस, रिसाकल, रिडयूज़ आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान कार्यशाला स्थलीय भ्रमण मे सनातन धर्म पब्लिक हाई स्कूल के स्वच्छ सारथी कलब से बिजेंद्र कुमार, अनमोल व नगर पंचायत थानाभवन से संजय कुमार, लिपिक, मनीष कुमार, फैजान, श्रीकांत व सफाई मित्र, विद्यार्थियों आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।