Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीCleanliness Awareness Rally Organized by Thana Bhawan Municipality with School Children

स्वछता को स्कूली बच्चों के साथ नगर पंचायत ने निकाली जागरूकता रैली

थाना भवन नगर पंचायत ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत की गई, जिसमें बच्चों ने स्वच्छता का संदेश फैलाया। रैली नगर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 25 Sep 2024 09:43 PM
share Share

थाना भवन नगर पंचायत ने नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चो के साथ नगर में स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया। नगर पंचायत थाना भवन में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी क्रम में चलाये जाने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत थानाभवन अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के निर्देशनानुसार कार्यालय नगर पंचायत थानाभवन पार्क मे स्कूलो के अध्यापको व बच्चों और नगर पंचायत परिवार द्वारा मानव श्रृंखला बनायीं गयी व एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता रैली का शुभारम्भ अध्यक्षा मुशयदा द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। स्वच्छता रैली कार्यालय नगर पंचायत थानाभवन से प्रारम्भ होकर हाइवे से निकल कर शामली स्टैंड से चौक बाजार से घूम कर नई घास मंडी रोड से हाइवे होते हुये कार्यालय पर आकर रैली का समापन हुआ।

रैली मे बच्चों द्वारा जनमानस को स्वच्छता सन्देश - अपने आस पास साफ -सफाई, कूड़े को बाहर ना फेकना, कूड़ा कूड़ेदान मे रखना व कूड़े को कूड़ा गाड़ी को देना, सफाई अभियान मे योगदान, प्रतिबन्ध पोलोथिन का बहिष्कार, एक पेड़ माँ के नाम, जगह जगह श्रमदान करने हेतु जागरूक नारो के साथ किया गया।

स्वच्छता रैली मे नगर पंचायत अध्यक्ष मुशयदा , अध्यक्षा पति हाजी राव जमशेद, सभासद देवेंद्र पंडित, एडवोकेट अंशुल गर्ग, मेहबूब, बॉबी अरोड़ा, इमरान, नगर के गणमान्य व्यक्ति व नगर पंचायत से कर्मचारी लिपिक संजय कुमार, मनीष कुमार व सफाई मित्र, किसान इंटर कॉलेज से अध्यापक शशांक, अलोक शर्मा व स्काउट कैडिट ओर सनातन धर्म स्कूल से अध्यापक अनमोल, पंकज अग्रवाल, व बच्चे लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज से अध्यापक सुरेंद्र, अशोक एन सी सी कैडिट द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्य के लिए नगर वासियों ने नगर पंचायत परिवार की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें