Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsClean Toilet Campaign Thana Bhawan Municipality Launches Sanitation Drive from Nov 19 to Dec 25

थानाभवन नगर पंचायत ने चलाया स्वच्छ शौचालय अभियान

Shamli News - स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत किया गया जागरुक री अभियान के तहत किया गया जागरुक फोटो नंबर 2 थानाभवन। संवाददाता थानाभवन नगर पंचायत द्वारा शा

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 30 Nov 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on

थानाभवन नगर पंचायत द्वारा शासन के आदेश पर देश भर में चलाये जा रहे सीटी पीटी यूरिनल की साफ-सफाई, रख-रखाव और सौंदर्याकरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वच्छ शौचालय अभियान के अंतर्गत 19 नवंबर से 25 दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है। थाना भवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के आदेश पर नगर पंचायत थानाभवन द्वारा नगर पंचायत द्वारा निर्मित सभी शौचालयों पर विशेष सफाई अभियान, शौचालय के रखरखाव निरिक्षण कर सभी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता मे वार्ड नo 02 नबीपुरा के प्रोत्साहन समिति एवं वार्ड वासियों व सफाई मित्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे समस्त गलियों व बूढ़ा बाबू पार्क पर सफाई विशेष सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड प्रोत्साहन समिति के सभासद दिनेश ऋषिराज व समिति द्वारा वार्ड मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को पुष्प माला व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इसी दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत सभी नगर वासियो से नगर पंचायत थानाभवन अपील की अपने घर से निकलने वाले कूड़े को गिला व सूखा कूड़ा अलग अलग कर निकाय की कूड़ा गाड़ी को ही दे व अपने आस पास सफाई रखे और शौचालयों को स्वच्छ रखे व अपने थानाभवन को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान मे नगर को स्वच्छता अभियान मे प्रथम स्थान दिलाये के सहयोग की अपील की। कार्यक्रम मे नगर पंचायत से संजय कुमार लिपिक, मनीष कुमार, शुभम, जावेद व स्कूल से अध्यापक और छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें