बाजार गई छात्रा का अपहरण, रिपोर्ट दर्ज
Shamli News - पानीपत की एक छात्रा का अपहरण हुआ है। छात्रा 12 जनवरी को कॉलेज के लिए फाइल लेने गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं आई। उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें शुभम और राजीव नाम के दो आरोपियों का...
घर से बाजार के लिए गई दसवीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के एक गांव निवासी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री दसवीं कक्षा की छात्रा है। 12 जनवरी को वह पानीपत फैक्ट्री में काम के लिए गया था। उसकी पुत्री अपनी मां से कह कर गई थी कि कॉलेज के लिए फाइल लेने जा रही है। इसके बाद से उसकी पुत्री का कोई पता नहीं चला। उसने अपने परिजनों के साथ पुत्री की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। आरोप है कि शुभम निवासी धौलरी थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर व धौलरी में ही अपनी मौसी के घर रहने वाला राजीव अपहरण कर ले गए हैं। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।