Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCity Police Takes Action Against Illegally Parked Vehicles

कोतवाली परिसर में अवैध पार्क किए गए वाहनों के काटे चालान

Shamli News - शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के चालान काटे। पार्किंग की कमी के कारण लोग अपने वाहन कोतवाली परिसर में खड़ा कर देते हैं। इससे पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के वाहनों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 1 March 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
कोतवाली परिसर में अवैध पार्क किए गए वाहनों के काटे चालान

शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली परिसर में अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के चालान काटे गए। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने कई वाहन चालकों को चेतावनी भी दी है। शहर में पार्किंग व्यावस्था न होने के चलते शहर तथा आसपास देहात से खरीदारी करने आने वाले लोग शहर कोतवाली परिसर में अपना वाहन खडा कर चले जाते है। जिसके चलते पिछले लंबे समय से शहर कोतवाली पार्किंग स्थल बन गई है। भारी मात्रा में कोतवाली परिसर में वाहन खडा करने से पुलिसकर्मियों व पुलिस अधिकारियों के वाहनो के खडा करने तक की जगह नही बची है। इमरजेंसी में पुलिस फोर्स को भी अपनी वाहनों को निकलने में परेशानी होगी। जिसको देखते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान किए है। कोतवाली के सब इंस्पेक्टर बंटी सिंह ने कई वाहनों के चालान काटे। उन्होने कोतवाली में वाहन लेने पहुंचे वाहन चालको को हिदायत भी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें