मुख्यमंत्री आरोग्य मेले मे उमडी मरीजो की भीड,150 मरीजो का हुआ इलाज
Shamli News - रविवार को कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित हुआ। इस दौरान वायरल बुखार के मरीजों की भीड़ रही। चिकित्सकों ने जांच कराने और खानपान पर ध्यान देने की सलाह दी। कुल 150...
कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया। इस दौरान वायरल बुखार के मरीजों की भीड़ लगी रही। चिकित्सकों ने मरीजों को जांच कराने, मौसम के बदलाव के प्रति सतर्क रहने और खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। इस दौरान मरीजों की रक्त, रक्तचाप, कैल्सियम आदि कंे कुल 150 मरीजो जांच की गई। चौसाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आरोग्य मेला सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित हुआ। मरीजों को उनके घर के पास ही विशेषज्ञ टीम द्वारा परामर्श और उपचार मिलने से सभी को लाभ मिला। अन्य दिनों की अपेक्षा कम मरीज आए। जबकि जो भी मरीज आए थे उसमें अधिकतर सर्दी, जुकाम, बुखार वायरल से पीड़ित थे। परामर्श के दौरान जांच के बाद मरीजों को बेहतर उपचार के दवाई दी और खून की जॉच को लिखा। फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने बताया कि जन आरोग्य मेले में चार सदस्य टीम शामिल थे। मेले मे त्वचा रोग के 07,हाईप्रटेंशन 12,जुकाम के 17,रक्तचाप के 18,बुखार के 16 अन्य 3 मरीज शामिल रहे। किशोरियों को साफ-सफाई के साथ संचारी रोग से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान स्टाफ नर्स रेशमा,सीएचओं युवराज सिंह,आशा सुषमा,गुडडी, आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।