Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीChaos Erupts in Municipal Board Meeting Over 8 Crore Proposals Approved

हंगामे के बीच पालिका बोर्ड बैठक में आठ करोड़ के प्रस्ताव मंजूर

कैराना में नगरपालिका की बोर्ड बैठक के दौरान सभासदों के बीच हंगामा हुआ। बैठक में 8 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए, जिसमें नगर में पाइपलाइन, प्रकाश व्यवस्था और नलकूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 23 Nov 2024 11:40 PM
share Share

कैराना। नगरपालिका में बोर्ड बैठक के दौरान सभासदों का हंगामा हो गया। करीब ढ़ाई घंटे तक चली बैठक में गहमागहमी के बीच आठ करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इनमें नगर में पाइपलाइन, प्रकाश व्यवस्था, नलकूप अधिष्ठापन और निर्माण संबंधी कार्य कराए जाएंगे। इसमें बाहरी बस्तियां भी शामिल हैं। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे नगरपालिका कैराना के सभाकक्ष में पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर में आठ स्थानों पर फायर हाईड्रेंट अधिष्ठापित कराने, वार्डों में गलियों एवं नई बस्तियों में पीवीसी पाइपलाइन बिछाने, नलकूपों के अधिष्ठापन कार्य, शीतलहर से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था हेतु सामग्री, पालिका कार्यालय में डेडिकेटक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना कराने, सड़क, नाली मरम्मत व चैनर मरम्मत आदि कार्य कराने, पोल सहित डेकोरेटिड लाइट लगवाने, कब्रिस्तानों एवं श्मशान घाटों में पोल सहित पथ प्रकाश व्यवस्था कराने, शौचालय निर्माण कराने आदि से संबंधित आठ करोड़ रुपये से अधिक बजट के करीब 41 प्रस्ताव रखे गए। बैठक में सभासदों ने कुछ प्रस्तावों को लेकर जमकर हंगामा किया। प्रस्तावों को लेकर सभासदों ने अपने सुझाव भी दिए। हालांकि, सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी गई। इसके अलावा सभासदों की मांग पर निर्माण विभाग, जलकल विभाग, सफाई विभाग व प्रकाश विभाग में समिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया। करीब ढ़ाई घंटे के बाद बैठक संपन्न हुई। बोर्ड बैठक का संचालन ईओ समीर कुमार कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, कर अधीक्षक शाकिर हुसैन, जलकल लिपिक तासीम अली, सभासद तौसीफ चौधरी, मौ. फुरकान, शगुन मित्तल, सालिम चौधरी, फिरोज खान, रहीस अहमद आदि मौजूद रहे।

---

सभासद शगुन मित्तल ने दिए मांग पत्र

बोर्ड बैठक के दौरान सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने पालिकाध्यक्ष एवं ईओ को चार मांग पत्र सौंपे है। उन्होंने देवी मंदिर तालाब के सौंदर्यीकरण कराने, आरओ मशीन लगवाने, ओपन जिम बनवाने, गगनचुंबी तिरंगे लगवाने, मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, बंदरों तथा आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।

---

बोर्ड बैठक में मीडिया से की पर्देदारी

पालिका में बोर्ड बैठक के दौरान कवरेज के लिए कुछ मीडियाकर्मी पहुंच गए थे। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व ही हंगामे के आसार नजर आ रहे थे, इसलिए ईओ समीर कुमार कश्यप ने बोर्ड की कार्यवाही के दौरान सभाकक्ष के बजाय कार्यालय में बैठने का अनुरोध किया। इसके बाद सभाकक्ष का गेट बंद करा दिया। एक ओर मीडिया से पर्देदारी कर ली गई, लेकिन ईओ को बोर्ड बैठक में बाहरी लोग और सभासदों के प्रतिनिधि नजर नहीं आए। वहीं, हंगामे के बीच महिला सभासद भी बोर्ड बैठक में नहीं थी, जिन्हें बाद में बुलाया गया। इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

---

पालिका में हिस्ट्रीशीटर सभासदपति ने दिखाई दबंगई

कैराना। नगरपालिका में प्रस्तावित बोर्ड बैठक को लेकर पहले ही सभासद एवं उनके पति पहुंचने शुरू हो गए थे। इस दौरान एक महिला सभासद के हिस्ट्रीशीटर पति की दबंगई भी देखने को मिली। दरअसल, मामला बैठक प्रारंभ होने से पूर्व अधीक्षक कार्यालय का है। जहां एक महिला सभासद के पति थे। उसी समय वहां उक्त हिस्ट्रीशीटर पहुंच जाता है और सभासद पति को थप्पड़ मार देता है। कुछ लोग बीच-बचाव करा देते हैं। लेकिन, इसके बाद फिर से हिस्ट्रीशीटर द्वारा लात मारकर सभासदपति को गिरा दिया जाता है। मजबूर होकर सभासदपति उल्टी लात मारने की कोशिश करते हैं। इस मामले के बीच वहां मौजूद युवक ने उसे लात मारने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें पूरा मामला कैद हो गया। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें