चकबन्दी न्यायालय मे किसानो की रकबे संबंधी समस्याओ को सुना
जलालाबाद में चल रही चकबन्दी प्रक्रिया में किसानों की भूमि की त्रुटियों का समाधान किया गया। चकबंदी अधिकारी ने 1400 खातों में से 800 खातों की सुनवाई की। किसानों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का...
जलालाबाद। जलालाबाद देहात मे चल रही चकबन्दी प्रक्रिया मे कस्बे मे किसानो के रकबे की त्रुटी सम्बन्धी समस्याओ को चकबन्दी अधिकारी द्वारा सुना गया । साथ ही उनका समाधान किया गया । 1400 खातो मे से लगभग 800 खातो की त्रुटियो को सुना जा चुका है । जिसके बाद चकबन्दी प्रक्रिया मे नक्साा 11 की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। किसानो को आस है कि जल्द ही प्रक्रिया पूरी होकर उनके चको के रास्तो आदि की तमाम समस्याये दूर हो जायेगी। नगर पंचायत सभागार जलालाबाद मे लगाये गये विशेष चकबन्दी न्यायालय मे शनिवार को चकबंदी अधिकारी हरेंद्र सिंह ने किसानो के नक्शा पांच मे रकबे सम्बन्धी वादो की सुनवाई की । किसानों द्वारा उनके रकबे मे जमीने कम दर्शायी गई जमीनो के दुरस्तीकरण को लेकर सैकडो फाईले न्यायालय में प्रस्तुत की गई थी। यहां पर चकबंदी अधिकारी ने किसानो की इनके रकबो मे सर्वे के दौरान आई कमियो को सुना व उनको दुरूस्त किया जलालाबाद देहात मे किसानो के लगभग 1400 खातो मे से 800 से अधिक खातो की सुनवाई कर उनको दुरूस्त करने का कार्य किया गया है बाकी बचे तो की भी जल्द सुनवाई कर उनहे दुरूस्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है चकबन्दी अधिकारी हरेन्द्र सिंह का कहना है कि चकबन्दी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ रही है जल्द ही नक्सा 11 पर कार्य प्रारम्भ कर किसानो के चको दुरस्त कर रास्ते व अन्य व्यवस्था पूर्ण कर ली जायेगी।
जिससे किसानो को किसी प्रकार की समस्या न हो चकबन्दी प्रक्रिया मे आधे से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शमशाद, जाकिर, देवेन्द्र कुमार, सुभाश शर्मा, नरेश शर्मा नसीम, समेत बडी संख्या मे अन्य किसानों के द्वारा नक्शा पांच में रकबे मे त्रुटि को लेकर उसमें शुद्धिकरण के लिए आपत्तिया लगाई गई थी । जिनका निस्तारण किया गया हैतो कई को सुनवाई के लिए अग्रिम तारीख दी गई है। न्यायालय में पेशकार प्रशांत शर्मा विकास कुमार लेखपाल विजय राठी लोकेन्द्र व बडी संख्या मे प्रभावित किसान आदि उपस्थित रहे।री।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।