मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गई
Shamli News - चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की गई। श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में रही। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर माता रानी से सुख-स्मृद्धि की कामना की। देवी मंदिरों में साफ-सफाई की गई और...

चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों में श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने माता रानी की पूजा अर्चना कर आराधना की। गत रविवार से चैत्र नवरात्र शुरू हुए थे और घटस्थापन किया गया था। पहले दिन मां के शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी रूप की आराधना हुई। तीसरे दिन मां की पूजा के लिए आट्ठेवाला मंदिर, वैष्णोदेवी मंदिर, हनुमान धाम स्थित दुर्गा मंदिर, चौदसवाला मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की और माता रानी से परिवार की सुख स्मृद्धि की कामना की। देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने माथा टेका और आराधना की। चैत्र नवरात्र में देवी मंदिरों में पूजा अर्चना को देखते हुए पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। नवरात्रों के मददेनजर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा देवी मंदिरों के बाहर साफ सफाई भी की गई। इसके अलावा शहर के सरस्वती शाखा शामली में मासिक मिलन और नव संवत्सर प्रतिपदा के अवसर पर शाखा की सभी महिलाओं ने भजन नृत्य कर शिव की आराधना की कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर सह संपर्क प्रमुख नरोत्मा, सहयोगी महिला सह जिला कार्यवाही का अनुपमा, नगर उत्सव प्रमुख सरस्वती, मुख्य शिक्षिका अनुष्का, नगर सह उत्सव प्रमुख राधा, सरस्वती शाखा कार्यवाही का रूबी, क्रिस्टी, राधिका, संजना ने भाग लेकर माता रानी की पूजा अर्चना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।