Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCelebration of Shivaji Maharaj and Madhav Rao s Birth Anniversary in City Schools

शिवाजी महाराज और माधवराव सदाशिवराव की जयंती मनाई

Shamli News - शहर के विद्या मंदिरों में छत्रपति शिवाजी महाराज और माधवराव सदाशिवराव की जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य संजय सैनी और मुख्य वक्ता प्रवेश शर्मा ने इन महापुरुषों की वीरता और बुद्धिमत्ता पर प्रकाश डाला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 20 Feb 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
शिवाजी महाराज और माधवराव सदाशिवराव की जयंती मनाई

शहर के विद्या मंदिरों में शवाजी महाराज और माधवराव सदाशिवराव की जयंती मनाई गई। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर स्कूल में छत्रपति शिवाजी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंचालक माधव राव सदाशिव राव गोल वर्कर जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य संजय सैनी और मुख्य वक्ता प्रवेश शर्मा द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्चन कर किया गया। प्रवेश शर्मा ने बताया कि छत्रपति शिवाजी ने कम उम्र में ही बहुत से किलो को जीतकर अपने अधीन कर लिया यह बड़े वीर और साहसी थे। माता जीजाबाई इन्हें बचपन से ही ने रामायण तथा महाभारत की कहानियां सुनाती थी। जिससे यह धर्मनिष्ठ बने। प्रधानाचार्य संजय सैनी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवरकर के विषय में बताया कि वे बचपन से एक बड़े तीर्व बुद्धि के थे। एक बार जब यह अध्ययन कर रहे थे तभी किसी कीड़े ने उनके पैर में काट लिया। इन्होंने अध्ययन करना बंद नहीं किया। तब किसी ने इसे पूछा कि आपके पैर में कीड़े ने काटा हैं और आप पढ़ रहे हैं। तब इन्होंने उसे व्यक्ति से कहा कि मेरे पैर में काटा है मस्तिष्क में नहीं। इस अवसर पर विजेंद्र कुमार, मोहित कुमार, रामकुमार, शिवकुमार धीमान, आदेश धीमान सुधीर कुमार आशीष जैन योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें