नगर पंचायत सभागार में मनाई गईं पूर्व रक्षा एवं मुख्यमंत्री की जयंती
Shamli News - थानाभवन नगर पंचायत सभागार में समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर केक काटकर उनके जन्मदिवस का जश्न मनाया गया और एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सपा नेताओं...
थानाभवन नगर पंचायत सभागार में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह की जयंती मनाने के लिए सपा नेताओ व कार्यकर्ताओ ने एक सभा का आयोजन किया। इस दौरान नेता जी के चित्र के सामने केक काटकर उनका जन्मदिवस मनाया गया और एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमे सपा नेताओं ने स्व मुलायम सिंह यादव की जीवनशैली पर प्रकार ड़ाला। विचार गोष्ठी के दौरान एमएलसी एवं पूर्व मंत्री किरणपाल कश्यप ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्व.मुलायम सिंह यादव को अपना अभिभावक बताया और कहा आज वह जो कुछ भी है नेता जी के आशीर्वाद से ही है। अपने राजनैतिक जीवन में उन्होंने कभी कही और मुड़कर भी नहीं देखा है और कहा की नेता जी किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े हर वर्ग के नेता थे। उन्होंने हर वर्ग के लिए काम किया है। उनका हर राजनैतिक दल का नेता सम्मान करता है। सपा नेता वतन सैनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्व मुलायम सिंह यादव व समाजवादी पार्टी का जमकर गुणगान करते हुए सभा में मौजूद लोगो को दलित, पिछड़ा,मुस्लिम व किसान विरोधी भाजपा की नीतियों के बारे में अवगत कराया।
विचार गोष्ठी के दौरान मंच का संचालन डा राजकुमार कश्यप प्रतिनिधि ने किया और अध्यक्षता लख्मीचंद कश्यप ने की, कार्यक्रम मे मुख्यरूप से संजीव राठी, गौरव कश्यप,राजेंद्र कश्यप,जाखिर राणा, राफे चौधरी, जबरसिंह कश्यप, ममरेज राणा,सेठपाल कश्यप, राजकुमार लतीफगढ़, रामपाल कश्यप, हरवीर कश्यप, मनोज कश्यप, राहुल कश्यप, डा श्रवण, जलालाबाद से रविन्द्र उपाध्याय, इकराम राव, राशिद मलिक सभासद, हम्माद अली, शौकीन अब्बासी सहित सेकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।