Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीCelebration of Diwali in Thana Bhawan Schools Students Showcase Handmade Decorations

दीपावली त्यौहार पर स्कूलों में बच्चो ने सजाये दीपक कांडिल

थाना भवन के स्कूलों में दीपावली धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने अपने हाथों से कंदील, दीपक और तोरण बनाकर प्रदर्शनी सजाई। अर्पण पब्लिक स्कूल और होली मदर एकेडमी में इस आयोजन में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 29 Oct 2024 07:06 PM
share Share

थाना भवन के स्कूलों में दीपावली पर धूमधाम से मनाया गया इस दौरान विद्यालयों में बच्चों ने सुंदर कंदील दीप आदि सजाकर प्रदर्शनी सजाई। थाना भवन के अर्पण पब्लिक स्कूल व होली मदर एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में धनतेरस व दीपावली के पावन पर्व पर बच्चों के द्वारा अपने हाथों से बनाई गई दीपक झालर कंडील, तोरण, अन्य डेकोरेटिव मटेरियल की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक सहभाग किया। बच्चों ने अपने हाथों से कंडिल तोरण आदि सामग्री बनाकर अपने छिपे हुए हुनर का प्रदर्शन किया। जिसको देखकर अभिभावकों व अतिथियों ने बच्चों के कार्य की सराहना की।

होलीमादर एकेडमी में प्रबंधक संगीत गोयल ने बताया कि इस प्रकार की क्रिया विधि से बच्चों के अंदर छिपे हुनर को पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य विद्यालय के अध्यापक प्रबंध कमेटी द्वारा समय-समय पर किया जाता रहता है। पढ़ाई से अलावा बच्चों की अपनी इच्छा व उनकी रुचि को पहचान कर उनका सर्वांगीण विकास करना ही विद्यालय का उद्देश्य है। प्रतियोगिता में अनुष्का तोरण बनाकर प्रथम स्थान, ईशान दिया बनाकर द्वितीय स्थान, लक्ष्य वर्मा क्लास पांच ए शुभ दीपावली तोरण बनाकर तृतीय स्थान पर रहे। सभी बच्चों को प्रधानाचार्य उमेश शर्मा व प्रबंधक संगीत गोयल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी में सम्मिलित सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें