Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीCelebrating Dhanvantari Jayanti Health Awareness Day at DK Convent School

डीके कांवेंट स्कूल में धनवंतरी दिवस का आयोजन

भगवान धनवंतरी के जन्मोत्सव पर, डीके कांवेंट स्कूल में आरोग्य भारती के संरक्षण में धनवंतरी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों को स्वस्थ दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई। पुरस्कार वितरण में अवनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 Oct 2024 11:50 PM
share Share

आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी के जन्मोत्सव के अवसर पर नगर की टीचर्स कालौनी स्थित डीके कांवेंट स्कूल में आरोग्य भारती के संरक्षण में धनवंतरी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष डीपी राणा ने बच्चों को सुबह उठकर रात को सोने तक की दिनचर्या के बारे में बताया। उन्होने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए विस्तार से जानकारी दी। विशिष्ठ अतिथि राजकुमार कुच्छल ने भारत विकास परिषद की भारत जानो प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम आने वाले छात्र अवनी गोयल व जूनियर वर्ग में प्रथम आने वाले छात्रा अनवी रानी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल चेयरमैन राजकुमार सैन ने बच्चों को घर का बना खाना सूर्यास्त से पहले खाने की प्रतिज्ञा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार ने की। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि अरिहन्त जैन, स्कूल प्रबंधक संजीव गोयल, प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा, कार्डिनेटर शान्तनु राज, मनीष वर्मा, श्रीपाल सिंह, घनश्याम सिंह तथा डायरेक्टर गीता रानी व दीपिका गुप्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें