सीडीओ ने किया पेयजल योजना का निरीक्षण
गुरूवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने जलालपुर में पेय जल योजना के टंकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में ऑप्रेटर की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीणों...
गुरूवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने क्षेत्र के गांव जलालपुर स्थित पेय जल योजना के अन्तर्गत निर्मित टंकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऑप्रेटर न मिलने पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की और ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के समय सीडीओ ने पेय जल योजना के अर्न्तगत ग्रामीणों को दिए गए कनेक्शनों के बारे में जानकारी हासिल की। जिसमें निर्माण एजेंसी द्वारा बताया गया कि 540 पेय जल योजना के अन्तर्गत ग्रामीणों को कनेक्शन दिए गए है। सीडीओ ने सत्यता की जांच करने के लिए ग्रामीणों से बातचीत की। जिसमें ग्रामीण सुमित पंाचाल, कुलदीप कुमार ने बताया कि पानी का प्रेशर कम आता है। जबकि राधेश्याम ने बताया कि जब से कनेक्शन हुआ है तभी से पानी नही आ रहा है। बताया कि कनेक्शन दिए जा रहे है, लेकिन पानी की सप्लाई नही है। 15 से 20 दिन में एक बार पानी चलाया गाय है। जिस पर सीडीओ ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को जल्द से जल्द एक ऑप्रेटर रखकर ग्रामीणों को पानी रेगुलर देने के निर्देश दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।