Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीCDO Inspects Drinking Water Tank in Jalalpur Issues Directives for Improved Water Supply

सीडीओ ने किया पेयजल योजना का निरीक्षण

गुरूवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने जलालपुर में पेय जल योजना के टंकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में ऑप्रेटर की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 21 Nov 2024 09:47 PM
share Share

गुरूवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने क्षेत्र के गांव जलालपुर स्थित पेय जल योजना के अन्तर्गत निर्मित टंकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऑप्रेटर न मिलने पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की और ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के समय सीडीओ ने पेय जल योजना के अर्न्तगत ग्रामीणों को दिए गए कनेक्शनों के बारे में जानकारी हासिल की। जिसमें निर्माण एजेंसी द्वारा बताया गया कि 540 पेय जल योजना के अन्तर्गत ग्रामीणों को कनेक्शन दिए गए है। सीडीओ ने सत्यता की जांच करने के लिए ग्रामीणों से बातचीत की। जिसमें ग्रामीण सुमित पंाचाल, कुलदीप कुमार ने बताया कि पानी का प्रेशर कम आता है। जबकि राधेश्याम ने बताया कि जब से कनेक्शन हुआ है तभी से पानी नही आ रहा है। बताया कि कनेक्शन दिए जा रहे है, लेकिन पानी की सप्लाई नही है। 15 से 20 दिन में एक बार पानी चलाया गाय है। जिस पर सीडीओ ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को जल्द से जल्द एक ऑप्रेटर रखकर ग्रामीणों को पानी रेगुलर देने के निर्देश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें