कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजली दी, एक स्वर में आंतक के सफाये की मांग
Shamli News - कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में 26 शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया गया। लोगों ने...

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कस्बे व ग्रामीणो ने संयुक्त रूप से रविवार की शाम को गंगोह रोड से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए इन्दिरा द्वार तक कैंडल मार्च निकाला व हमले मे मारे गये देश के 26 नागरिको को श्रद्धांजली दी, जलालाबाद के गंगोह रोड चौराहे से कस्बे के लोगो व आस पास के सैकडो ग्रामीणो ने एकजुटता दिखाते हुए कैंडल मार्च निकाला ।इस दौरान एक स्वर मे आतंकवादियो व उसके पनाह गारो को जड से उखाड फेकने की मांग की गई । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ठाकुर शेर सिंह राणा ने कहा कि कश्मीर मे जो हमारे देश का मुकुट जन्नत कहा जाता है वहां पाकिस्तान से आये आतंकियो द्धारा पहचान पूछकर पर्यटको नृशंस हत्या ने संपूर्ण राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है। पूरे विश्व में आतंकवाद का क्रूर चेहरा एक बार फिर सबके समक्ष उजागर हुआ है, जो मानवता को शर्मसार करने वाला है। इस हृदयविदारक घटना के विरोध में पूरा देश एकजुट है सरकार से कडा कदम उठाने की मांग कर रहे हैै। कैंडल मार्च इस एकजुटता का संदेश है। इस दौरान जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। गोगोह रोड से शुरू हुआ कैंडल मार्च कस्बे के बम्बा चौंक, प्रताप चौक, कटेहरा चौंक, नीलगरान चौक, मोती बाजार, अमानत अली, कुरैशियान चौक से होता हुआ पुराने बस स्टैण्ड स्थित इन्दिरा द्धार पर जाकर सम्पूर्ण हुआ नसीम राही, शमी खान, सलीम खान, बबलू प्रधान, राशिद मलिक, सोनू , पुलिसबल के साथ ही बडी संख्या मे कस्बे के हिन्दु मुस्लिम नागरिको व ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।