Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीCamp Organized for Distribution of Artificial Limbs to 235 Disabled Individuals in Thanabhawan

दिव्यांग सहायता शिविर में कृत्रिम अंग पाकर दिव्यांगजनों के खिले चेहरे

शनिवार को थानाभवन विकासखंड परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 235 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग, कैलिपर्स और बैशाखी वितरित किए गए। शिविर में दिव्यांगजनों को अपने हाथ या पैर का नाप देकर कृत्रिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 23 Nov 2024 11:31 PM
share Share

थानाभवन। शनिवार को थानाभवन विकासखंड परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जनपद शामली द्वारा दिव्यांगजन सहायक कृत्रिम हाथ, पैर व कैलिपर कि माप व वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 235 दिव्यांग जनों को कृतिम अंग हाथ, पैर, व कैलिपर्स, बैशाखी, छड़ी दिए गए। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी शामली के निर्देशों के अनुसार 21 नवंबर से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग हाथ, पैर या कैलिपर्स लगवाने हेतु ब्लॉक स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला दिव्यांग अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि एडिप योजना के अंतर्गत ऐलिमको द्वारा इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद दिव्यांग जिन्हें कृतिम हाथ, पैर की आवश्यकता है, वे अपने हाथ या पैर का नाप देकर शिविर में ही कृत्रिम हाथ या पैर लगवा सकते हैं, और जो दिव्यांग पोलियो ग्रस्त हैं या पैर को सहारे की आवश्यकता है, वे दिव्यांगजन केएफओ, एकेएफओ, एचकेएफओ यानि कैलिपर्स लगवा सकते हैं। अंशुल चौहान ने बताया कि जिन दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ, पैर या कैलिपर्स लगवाने हैं वे दिव्यांगजन शिविर में अपना आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज की फोटो जिसमें दिव्यांगता दरस्ती हो, लेकर 25 नवम्बर को विकासखंड परिसर ऊन, 27 को विकासखंड परिसर कांधला, 30 को विकासखंड परिसर कैराना मे आयोजित शिवरों में पहुंचकर कृत्रिम मांग प्राप्त करें।

शिविर में समाजसेवी पायल कश्यप, डा. विजय बंसल, भवरसिंह कुशवाहा सीनियर, राजपाल बंसल (कैम्पकॉर्डिंनेटर), श्याम, डॉ.अजय, आकाश, बलराम, नरेश, जाफरखान आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें