Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBus Operators Protest Against Illegal Tempo Operations in Shamli

परमिट बस संचालकों ने टैंपों का रूट निर्धारित करने की मांग की

Shamli News - शुक्रवार को बस संचालकों ने शामली कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और एडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अवैध टैंपों के संचालन को बंद करने और निर्धारित रूटों पर चलाने की मांग की। आरोप लगाया गया कि टैंपों चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 17 Jan 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on

शुक्रवार को परमिट धारक बस संचालकों ने शामली कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने शहर में चल रहे अवैध रूप से टैंपों का संचालन बंद कर उनके निर्धारित रूटों पर चलाने की मांग की है। उन्होने टैंपों चालकों पर मारपीट कर महिलाओं से झूठी शिकायते कराने का भी आरोप लगाया है। शुक्रवार को परमिट धारक दर्जनों बस संचालक जितेन्द्र उर्फ बिटटू प्रधान व योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शामली कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होने एडीएम संतोष कुमार सिंह को दिए ज्ञापन में कहा कि निजी बस मार्गों पर 20-25 किलोमीटर तक की दूरी पर ऑटो टैंपों का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। जबकि उनके पास 16 किलोमीटर की परिधि में नगर पालिका क्षेत्र में ही ऑटो टैंपों का संचालन करने की अनुमति है। जिस काराण् बस परमिट धारकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड रहा है। कई बार अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने से टैंपों चालक मारपीट कर महिलाओं से झूठी शिकायते करा रहे है। जिससे बसों का संचालन करना मुश्किल हो रहा है। उन्होने टैंपों को सडक पर खडी कर अवैध स्टेंड बनाने का भी आरोप लगाते हुए मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर तारिक, साजिद, राशिद, अमित, सुरेश, इरशाद, ब्रजपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें