बस में छेडछाड की झूठी शिकायत को लेकर हंगामा
शुक्रवार शाम को कैराना बस स्टैंड से लौट रही दो महिलाओं ने किराया मांगने पर परिचालक पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया। महिलाओं के परिजनों ने बस को घेर लिया, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।
प्राईवेट बस में सवार महिलाओं से परिचालक ने किराया मांगा,तो महिला ने परिचालक पर छेडछाड का आरोप लगाते हुए परिजनों का मामले की शिकायत कर दी। जिसे लेकर दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पंहुच गई। शुक्रवार को शाम को गांव अम्बेहटा की दो महिला कस्बे से सामान खरीदने के बाद वापस कैराना बस स्टैण्ड से बस में सवार होकर अपने गांव वापस जा रही रही थी। जैसे ही बस चालक दोनो महिलाओं के पास टिकट के लिये गया तो महिलाओं ने गांव में अपने परिजनों को चालक के द्वारा छेडछाड की झूठी शिकायत कर गांव के स्टैण्ड पर बुला लिया। दर्जनों लोग लाठी डंडें लेकर मार्ग पर बस का इंतजार करने लगे। चालक वसीम ने स्थिति को भापते हुए बस को मार्ग में रोक कर डायल 112 को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मामले की जांच की, और हंगामा करने वाले पक्षों को शांति व्यवस्था भंग करने पर सख्त कार्रवाही की चेतावनी दी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनो पक्ष बिना कार्रवाही के मौके से चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।