Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीBus Conductor Accused of Harassment by Female Passengers Tensions Rise in Village

बस में छेडछाड की झूठी शिकायत को लेकर हंगामा

प्राईवेट बस में महिलाओं ने परिचालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए परिजनों को बुलाया। दर्जनों लोग लाठी डंडों के साथ बस का इंतजार करने लगे। चालक ने पुलिस को बुलाया, जिसने मौके पर पहुंचकर जांच की और शांति...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 30 Aug 2024 11:28 PM
share Share

प्राईवेट बस में सवार महिलाओं से परिचालक ने किराया मांगा,तो महिला ने परिचालक पर छेडछाड का आरोप लगाते हुए परिजनों का मामले की शिकायत कर दी। जिसे लेकर दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पंहुच गई। शुक्रवार को शाम को गांव अम्बेहटा की दो महिला कस्बे से सामान खरीदने के बाद वापस कैराना बस स्टैण्ड से बस में सवार होकर अपने गांव वापस जा रही रही थी। जैसे ही बस चालक दोनो महिलाओं के पास टिकट के लिये गया तो महिलाओं ने गांव में अपने परिजनों को चालक के द्वारा छेडछाड की झूठी शिकायत कर गांव के स्टैण्ड पर बुला लिया। दर्जनों लोग लाठी डंडें लेकर मार्ग पर बस का इंतजार करने लगे। चालक वसीम ने स्थिति को भापते हुए बस को मार्ग में रोक कर डायल 112 को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मामले की जांच की, और हंगामा करने वाले पक्षों को शांति व्यवस्था भंग करने पर सख्त कार्रवाही की चेतावनी दी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनो पक्ष बिना कार्रवाही के मौके से चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें