Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीBus collided with tubewell in the farm many passengers injured

अनियंत्रित होकर खेत में ट्यूबवेल से टकरायी बस, कई यात्री चोटिल

अनियंत्रित होकर खेत में टयूबवेल से टकरायी बस, कई यात्री चोटिलअनियंत्रित होकर खेत में टयूबवेल से टकरायी बस, कई यात्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 7 Feb 2021 08:01 PM
share Share

दिल्ली से चलकर लुधियाना जा रही सवारियों से भरी एक प्राईवेट बस हाईवे से उतकर कर खेतों में जा घुसी और ट्यूबवेल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन यात्री चोटिल हो गए, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली, लेकिन बस का चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना कर दिया।

रविवार की शाम एक प्राईवेट बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से सवारियां भरकर लुधियाना के लिए रवाना हुई। बताया जाता है कि जब वह शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा के निकट पहुंची तो इसी दौरान तेज गति से दौड रही बस से चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खेत में उतरकर वहां लगी ट्यूबवैल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे से बस में सवार करीब दर्जन भर यात्रियों के घायल हो जाने से कोहराम मच गया। मामले की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का उपचार कराकर सभी सवारियों को गंत्वय के लिए रवाना किया। पुलिस ने बस के चालक व परिचालक की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें