मकान का जंगला काटकर हजारों की नकदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी
Shamli News - आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव बधेव में चोरों ने घर का जंगला काटकर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार की नकदी चुरा ली। चोरी के समय एक महिला सो रही थी। चोरों ने शांति से घर में प्रवेश किया और फरार हो...

थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव बधेव में चोरों ने मकान का जंगला काटकर हजारों की नकदी, व लाखों रूपये की कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के समय चोर दूसरे कमरे में सो रही महिला के गेट की कुंडी लगाकर फरार हो गए। वही चोरों ने गांव के दो अन्य मकानों में भी चोरी का प्रयास किया है। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव बधेव निवासी बीना पत्नी स्व अनिल कुमार फौजी, अपनी पुत्री सोनम के साथ लुधियाना में रहती है। गत 17 अप्रैल को वह गांव में मकान की साफ सफाई व खेतों की देखभाल के लिए पहुची थी। बताया जाता है कि शनिवार देर रात्रि वह मकान के एक कमरे में एसी चलाकर सो रही थी। तभी अज्ञात चोरों द्वारा मकान छत से प्रवेश कर दूसरे कमरे का जंगला काट दिया गया। जिसके बाद चोरों ने कमरे में प्रवेश कर वहां रखी अलमारी के ताले तोडकर करीब 40 हजार की नकदी, ढाई तोला सोने की गले की चैन, कानों के सोने के टॉप्स, पैन कार्ड, आधार कार्ड व बैंग में रखे जरूरी कागजात चोरी कर लिये। यही नही मकान में बैठे कुत्ते को शांत करने के लिए चोरों ने घर के फ्रिज में रखी मिठाई भी उसके सामने रख दी और दूसरे कमरे में सो रही बीना के गेट की कुंडी मारकर फरार हो गए। सवेरे करीब 4 बजे जब बीना जगी तो बाहर से कमरा बंद देख उसके होश उड गए और उसने पडौस में रह रहे उसके चाचा ओमपाल को फोन कर बुलाया। जो मकान की छत से नीचे उतरे और कुंडी खोली। पीडिता ने थाना आदर्शमंडी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वही दूसरी ओर गांव के ही अक्षय बधेव सहित एक अन्य ग्रामीण के मकान में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया। अक्षय के मकान में तार काटे गए और अन्य ग्रामीण के मकान की छत का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन जाग होने पर चोर फरार हो गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।