बडे भाई ने छोटे भाई को मार पीटकर किया घायल
Shamli News - रात में इमरान ने अपने बड़े भाई अरमान द्वारा घर से गेहूं ले जाने का विरोध किया। इस पर अरमान ने इमरान के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इमरान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और...

देर रात्रि घर से गेहूं उठाकर ले जाने का विरोध करने पर बड़े भाई ने छोटे भाई को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पीड़ित ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाभवन क्षेत्र के गांव हींड निवासी इमरान पुत्र रफीक रविवार देर रात्रि अपने घर पर बैठा था। इसी दौरान उसका बड़ा भाई अरमान वहां पहुंचा और पिता रफीक से अभद्रता करते हुए घर में रखा गेहूं जबरन उठाकर ले जाने लगा। जिसका इमरान ने विरोध किया तो अरमान ने उसको मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
यही नहीं, घर से सारा गेहूं उठाकर अपने साथ ले गया। परिजनों ने घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां मेडिकल परीक्षण कराने के बाद थानाभवन पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।