Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीBody of Disabled Youth Found in Under-construction Sewer Tank in Kairana

निर्माणाधीन सीवर टैंक में मिला युवक का शव

कैराना में निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में एक दिव्यांग युवक का शव मिला। युवक की पहचान राजू (30 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 27 Oct 2024 12:52 AM
share Share

कैराना,संवाददाता। दस्तावेज लेखक के निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में दिव्यांग युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी दस्तावेज लेखक बाबू अली तितरवाड़ा रोड के निकट स्थित सुंदरनगर कॉलोनी में मकान का निर्माण कार्य करा रहे हैं। शनिवार की शाम लगभग चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मकान के अर्धनिर्मित सीवर टैंक में एक युवक का शव पड़ा हुआ है, जिस पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से मृतक के शव को टैंक से बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त राजू उम्र करीब 30 वर्ष​ निवासी हमीरपुर जनपद एटा के रूप में हुई। वह एक हाथ से दिव्यांग था। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेेज दिया है।

---

टैंक में ढ़ाई सेे तीन फीट पानी, कैसे हुई मौत ?

जिस सीवर टैंक में युवक का शव पड़ा मिला है, ​उसमें महज ढ़ाई से तीन फीट पानी भरा हुआ था। मृतक के चेहरे व शरीर के आसपास चोटे के निशान भी नजर आ रहे थे। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई ? या फिर मौत के पीछे की वजह कुछ और है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

---

मौके पर नहीं बुलाई फोरेंसिक टीम

शव की सूचना पर इमामगेट चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने बिना फोरेंसिक टीम को बुलाए शव को टैंक से बाहर निकलवा दिया। बाद में कोतवाली प्रभारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उसके बाद भी फोरेंसिक टीम को बुलाना गवारा नहीं समझा गया। जबकि ऐसी स्थिति फोरेंसिक टीम को बुलाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें