Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBJP District Seminar Highlights Central Budget Plans for Medical Colleges and Cancer Centers

एक साल में 10 हजार मेडिकल सीटें बढाई जाएंगी

Shamli News - भाजपा जिला कार्यालय में केंद्रीय बजट पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बताया कि अगले 5 वर्षों में मेडिकल कॉलेजों में 75000 सीटें बढ़ाने का लक्ष्य है। सभी जिला अस्पतालों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 16 Feb 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
एक साल में 10 हजार मेडिकल सीटें बढाई जाएंगी

भाजपा जिला कार्यालय पर केन्द्रीय बजट को लेकर जिला संगोष्ठी का आयोजन जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल की अध्यक्षता व जिला महामंत्री पंकज राणा के संचालन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग कुंवर बृजेश सिंह बजट का बखान करते हुए बताया कि मेडिकल कालेजों और अस्पतालों में अगले 5 वर्षों में 75000 सीटें बढ़ाने के लक्ष्य की दिशा में अगले वर्ष 10000 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। सरकार अगले 3 वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में केंसर केंद्र स्थापित करने की सुविधा प्रदान करेगी। वर्ष 2025-26 में 200 केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पीएम स्वनिधि स्कीम को बैंकों से संवर्धित ऋण 30000 रुपए की सीमा के साथ यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्डों और क्षमता विकास सहायता के साथ नवीत किया जाएगा। औषधि/दवाओं के आयात पर राहत के अर्न्तगत 36 जीवन रक्षक औषधियों और दवाओं को बुनियादी सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी जाएगी। इस अवसर पर नगर पालिका चौयरमैन अरविन्द संगल, सदस्य पिछड़ा आयोग रमेश गौड कश्यप, चेयरमैन झिंझाना सुरेश कश्यप, ब्लॉक प्रमुख ऊन रामपाल सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरबीर मलिक, जयदेव मलिक, ठा. करण सिंह, रणधावा मलिक, रामजीलाल कश्यप, पुनीत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें