Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBike Theft in Mehmoodgarh Police Initiates Investigation After Complaint

क्षेत्र में बाइक चोरों का कहर, घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी

Shamli News - थाना भवन नगर क्षेत्र के गांव मेहमूदगढ़ में एक मेहमान की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई। पीड़ित पवन पांचाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि बाइक उनके परिवार के लिए आई थी। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 25 April 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
क्षेत्र में बाइक चोरों का कहर, घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी

थाना भवन नगर क्षेत्र के गांव मेहमूदगढ़ में घर के बाहर खड़ी मेहमान की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। थाना भवन क्षेत्र के गांव मेहमूदगढ़ निवासी राहुल पुत्र कृष्णपाल के यहां पर उनके मेहमान चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कसौली निवासी पवन पांचाल बाइक पर राहुल के परिवार से मिलने के लिए आए हुए थे। घर के बाहर बाइक खड़ी कर पवन घर के भीतर चला गया जब वापस लौटा तो बाइक गायब मिली। पीड़ित पवन पांचाल की पत्नी पूजा पांचाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पवन पांचाल यह बाइक अपने गांव के ही पॉपीन पुत्र अशोक से मांग कर लाया था। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना भवन पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें