Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBike Accident Claims Homeguard s Life Nephew Files Case Against Unknown Driver

होमगार्ड की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

Shamli News - सड़क हादसे में बाइक सवार होमगार्ड संजय चौहान की मौत हो गई। उनके भतीजे सागर चौहान ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 3 जनवरी को हुई जब संजय चौहान ड्यूटी के बाद अपने गांव लौट रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 17 Jan 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on

सड़क हादसे में बाइक सवार होमगार्ड की मौत के मामले में मृतक के भतीजे ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। कांधला थाना क्षेत्र के गांव डूढार निवासी सागर चौहान ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि तीन जनवरी को दोपहर करीब एक बजे उसका चाचा संजय चौहान कोतवाली में होमगार्ड की ड्यूटी करने के बाद बाइक द्वारा वापस अपने गांव आ रहा था। तितरवाडा रोड पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे लगी थी। चंडीगढ़ पीजीआई में उनके चाचा के सिर का ऑपरेशन हुआ था। लेकिन 14 जनवरी को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें