Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBhim Army Protests Against Harassment of SC Community in Kandhla Block

भीम आर्मी पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Shamli News - भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने शामली में प्रदर्शन किया। उन्होंने कांधला ब्लॉक के प्रमुख पर गरीब लोगों को डराने और धमकाने का आरोप लगाया। मखमूलपुर गांव में अनुसूचित जाति के लोग परेशान हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 19 Dec 2024 11:45 PM
share Share
Follow Us on

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने शामली कलक्ट्रेट में नारेजाबी कर प्रदर्शन किया। उन्होने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर कांधला ब्लॉक प्रमुख पर गरीब लोगों को डराने और धमकाने का आरोप लगाते हुए मामले मंे जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। गुरूवार को दिए ज्ञापन में कहा कि कांधला क्षेत्र के गांव मखमूलपुर उर्फ ख्वासपुर में अनुसूचित जाति के लोग परेशान है। विपक्षीगण राजपाल, बिन्दर, भूरा, राजकुमार, पंकज, संतलाल व वर्तमान ब्लॉक प्रमुख ब्लॉक काँधला द्वारा गांव के गरीब लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। कहा कि उक्त लोग दबंग किस्म के व्यक्ति है। इन्होने गांव में सरकारी तालाब पर जबरदस्ती अवैध कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है। आरोप है कि तालाब से सटे हुये सरकारी रास्ते पर भी अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। अवैध कब्जे से रोके जाने पर उक्त लोगों द्वारा गाली गलौच करते हुये जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया गया है। उन्होने मामले में जांच कराकर अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रभात अनुज भारती, रविन्द्र, रमेश, रामेश्वर, सुरेन्द्र, अंकुश गौतम, सौरभ कुमार, रविन्द्र, गुलाब, मनीष, रोबिन, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें