Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBasic Education Department Begins Supply of Textbooks for 2025-26 Academic Session

जिले में कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों के लिए शासन से आई 1.11 लाख किताबें

Shamli News - बेसिक शिक्षा विभाग ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए पाठ्य पुस्तकों एवं कार्य पुस्तिकाओं की आपूर्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। शासन ने कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों के लिए एक लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 17 Jan 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on

बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए पाठ्य पुस्तकों एवं कार्य पुस्तिकाओं की आपूर्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि नया सत्र शुरू होते ही बच्चों को किताबें मिलनी शुरू हो जाएं। जिसके चलते बेसिक शिक्षा विभाग को शासन से कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों के लिए एक लाख से अधिक किताबे भेजी गई है। ताकि सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को पहले दिन से ही नई किताबों से पढाया जा सके। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 596 परिषदीय विद्यालय एवं 4 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। जिनमें करीब 89 हजार से अधिक बच्चें शिक्षा ग्रहण करने का कार्य करते है। जिसके चलते शासन बेसिक शिक्षा विभगा को कक्षा चार से आठ तक के बच्चों के लिए एक लाख ग्यारा हजार 65 किताबों की पहली खेप भेज दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा माजरा रोड पर बनाए गए स्टाक रूम में रखी गई है। जो आगामी सत्र 2025-26 के शूरू होते ही सरकारी स्कूलों में पढने वाले छात्र-छात्राओं को वितरित की जाएगी। ताकि बच्चों की पढाई बिना किताओं के पिछले साल की भाति बाधित न हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें