बच्चों को वितरित किए विशेष स्कूली बैंग
गुरूवार को विकास भवन में बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोल इंडिया लिमिटेड और यूनिसेड के सहयोग से 1500 विद्यार्थियों को विशेष बैग वितरित किए...
गुरूवार को विकास भवन सभागार में बच्चों की उत्तम शिक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोल इंडिया लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं यूनिसेड के सम्मिलित प्रयासों से बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास पर ध्यान देने हेतु और इस तरह का विशेष स्कूल बैग वितरित किया जो कि ग्रामीण अंचल में पढ़ रहे बच्चों के लिए यह बैग बहुत ही लाभकारी साबित होगा। गुरूवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी विरेन्द्र सिंह, सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। सीडीओ ने बताया कि यूनीसेड संस्था भारत के लगभग 22 राज्यों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। शामली जनपद के 1500 विद्यार्थियों को बैग वितरण हेतु चयनित किया गया है। एमएलसी विरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह बैग बच्चों को सही रूप से बैठकर पढ़ने के लिए है जो कि बच्चों की रीढ़, मस्तिष्क और आंखों के बेहतर स्वास्थ्य को बनाने में मददगार साबित होगा। आंखों की रोशनी पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा।इस कार्यक्रम को कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद, कार्यकारी निदेशक रेनू चतुर्वेदी द्वारा उत्तर प्रदेश में लाने में बहुत मदद की गई है। मौके पर बीएसए लता राठौड़, ब्लॉक प्रमुख पति जयदेव, पुनीत द्विवेदी, वीरपाल सिंह, अजय तोमर, खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार शर्मा, सविता डबराल, प्रिंसी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण अमित कुमार, जिला समन्वयक एमडीएम जितेंद्र कुमार, जिला समन्वयक निर्माण राहुल कुमार, एसआरजी प्रवीण कुमार, सुनील कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।