यातायात पुलिस को भी गच्चा दे गया शातिर बैंक लुटेरा
शहर के एक्सिस बैंक में 40 लाख रुपये की लूट की घटना में बदमाश ने मास्क और बिना नंबर प्लेट की बाइक का इस्तेमाल किया। लूट के बाद सीसीटीवी में उसकी लोकेशन बुढ़ाना रोड पर ट्रेस हुई। पुलिस ने बैंक स्टाफ और...
शहर के बीचों के बीच एक्सिस बैंक में 40 लाख रूपये की लूट के मामले में शातिर बदमाश के आगे बैंक स्टाफ ही नहीं बल्कि यातायात पुलिस भी गच्चा खा गई। सूत्रों के मुताबिक बदमाश बड़ा शांतिर है इसलिए लूट की घटना को अंजाम देने के लिए उसने चेहरा छिपाने के लिए मास्क एवं बिन नंबर की बाइक का प्रयोग किया। सीसीटीवी कैमरों में बदमाश की लोकेशन बुढ़ाना रोड की ओर भी दिख रही है। सवाल है कि सभी प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस तैनात है। बदमाश उसे भी गच्चा देने में कामयाब हो गया। गत मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे शहर के धीमानपुरा स्थित एक्सिस बैंक में दिन दहाड़े लूट के मामले में पुलिस ने बैंक से लेकर इधर विजय चौक, बुढ़ाना रोड एवं झिंझाना रोड के अधिकांश कैमरे खंगाले है। बताया जा रहा है कि कुछ सीसीटीवी कैमरों में बदमाश लूट की रकम के साथ बाइक पर जाते हुए दिख रहा है। इसमें बुढ़ाना रोड पर भी उसकी लोकेशन सीसीटीवी कैमरे में ट्रेस हो रही है। मुंह मास्क लगा होने एवं सिर पर अंगोछा होने के कारण जहां उसका चेहरा साफ पहचान में नहीं आ रहा है वहीं जिस बाइक पर वह जा रहा है वह बिन नंबर प्लेट की है। बदमाश ने स्पेंलर बाइक का प्रयोग किया। ताज्जुब की बात तो यह है कि एक्सिस बैंक से शहर के अंदर आते हुए शिव चौक, वर्मा मार्किक, विजय चौक उधर बुढ़ाना रोड पर भी कई जगह यातायात पुलिस भी तैनात रहती है। बिन नंबर की प्लेट लेकर शहर से निकल रहा बदमाश भी पुलिस को गच्चा दे गया। उधर कोतवाल समयपाल अत्री का कहना है कि जांच अभी जारी है। एसपी सहाब के आदेश पर पुलिस टीमे घटना के खुलासे में लगी है।
बैंक कर्मियों से भी की पूछताछ
पुलिस ने घटना के खुलासे को लेकर बैंक कर्मचारियों की लिस्ट बनाई है। इनमें से कई बैंक कर्मियों को शामली कोतवाली पुलिस ने बुलाकर अलग अलग पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली। बताया जारहा है कि बैंक में कुछ ग्राहक भी थे उनसे पुलिस ने पूछताछ की है, लेकिन पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है। लखनऊ से भी घटना के बाद कीअपडेट ली जा रही है।
तीन टीमें और बढ़ाई
एसपी ने घटना के खुलासे के लिए पांच टीमे गठित की थी लेकिन बुधवार को घटना के शीघ्र खुलासे के लिए तीन टीमे और बढ़ा दी है। एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि पुलिस टीमे जांच कर रही है। घटना के बाद की अपडेट बराबर ली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।