पुलिस ने रिमांड पर लेकर बैंक लुटेरे से 1.80 लाख की नगदी और बरामद की
Shamli News - कोर्ट से पुलिस को मिला था दस घंटे का रिमांड था दस घंटे का रिमांड रिमांड पर लेकर पुलिस ने आरोपी से नगदी समेत घटना के दौरान पहने गए कपड़े भी बरामद कि
शामली। शामली में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में 40 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी लुटेरे को आठ घंटे के रिमांड पर लेकर लूटी गई रकम में से एक लाख 80 हजार रुपये और बरामद कर लिए है। पुलिस ने इसके साथ ही लुटेरे से घटना के दौरान पहने गए कपड़े भी बरामद करने का दावा किया। बता दे की पुलिस आरोपी से 30.20 लाख रुपये उसकी गिरफ्तारी के दौरान ही बरामद कर चुकी है। गत एक अक्टूबर को शहर के धीमानपुरा स्थित एक्सिस बैंक में दिन दहाड़े एक बदमाश द्वारा बैंक मैनेजर को आतंकित कर 40 लाख रूपये की नकदी लूट ली थी। बदमाश को पकडे में पुलिस को ऐडी से चोटी तक का जोर लगाना पडा था और करीब 13 दिनों के बाद 13 अक्टूबर को पुलिस ने बदमाश अमरजीत पुत्र स्व जगबीर सिंह निवासी ग्राम लिलौन को गिरफ्तार कर किया था। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान 30 लाख 20 हजा रुपये की नगदी बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी से और नगदी एवं लूट में प्रयुक्त किए गए तमंचों को जिससे खरीदा था उसके बारे में पूछताछ करने एवं गिरफ्तारी करने के लिए उसको रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अपील दायर की। कोर्ट से पुलिस को शनिवार को दस घंटे सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक रिमांड मिला। कोतवाली पुलिस सुबह के समय लूट के आरोपी अरमजीत को रिमांड पर लेकर आई। इस दोरान पुलिस लुट के आरोपी अमरजीत को उसके गांव लिलौन लेकर पहुंची व अन्य स्थानों पर भी ले कर गई। इस दौरान पुलिस ने लुटेरे की निशानदेही पर 1.80 लाख रूपये की नकदी व घटना वाले दिन पहने गए कपड़ों को बरामद किया है। पकडा गया अमरजीत बैंक से 40 लाख रूपये लूटकर फरार हो गया था। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को दस घंटे के रिमांड पर लिया था। रिमांड पर लेने के कई कारण थे इनमें से एक मुख्य कारण लूट में प्रयुक्त होने किए तमंचों को जहां से लिया था अथवा खरीदा था उसे भी गिरफ्तार करना है। रिमांड के दौरान पुलिस ने तमंचा मुहैया कराने वाले के बारे में अहम जानकारी प्राप्त की है। पुलिस शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी कोतवाल समयपाल अत्री ने बताया रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बरामदगी की रकम बढ़कर 32 लाख हुई
बैंक लूट के आरोपी अमरजीत को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उससे 30 लाख 20 हजार की रकम बरामद की थी। लूट की शेष रकम बरामद करने के लिए पुलिस ने शनिवार को उसे रिमांड पर लेकर एक लाख 80 हजार रुपये और बरामद कर लिए। इस तरह से पुलिस ने बैंक से लूटी गई रकम में से 32 लाख रुपये की बरामदगी कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।