पॉलिटेक्निक चलो अभियान के अंतर्गत निकाली जागरूकता रैली
Shamli News - राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं और स्टाफ ने तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की...

पॉलिटेक्निक चलो अभियान के अंतर्गत राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी शिक्षा की ओर आकर्षित करना और पॉलिटेक्निक शिक्षा के माध्यम से एक उज्ज्वल भविष्य की ओर मार्गदर्शन करना था। गुरूवार को प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 10 मई 2025 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक शिक्षा आज की मांग है, जो छात्रों को न केवल व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती है बल्कि उन्हें अल्प समय में आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार योग्य भी बनाती है।
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर सचिन सैनी ने जानकारी दी कि इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस शाखा की अंतिम वर्ष की छात्राओं का प्लेसमेंट पहले ही हो चुका है और फैशन डिजाइनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी शाखा की छात्राओं के लिए भी प्लेसमेंट ड्राइव सफलतापूर्वक आयोजित की गई है। हर वर्ष संस्थान का प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहता है। यहाँ की छात्राएँ प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत हैं और अपने परिवार तथा समाज का नाम रोशन कर रही हैं। मौके पर संजय कुमार, रश्मि सिंह, सचिन सैनी, मोनिका,. राजेन्द्र कुमार, तेजपाल सिंह, जितेन्द्र कुमार, मनीष थापा, सुशील कुमार, रीता, निधि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।