डिलीवरी के नाम पर आशा की अवैध वसूली का ऑडियों सोशल मीडिया पर वायरल
खोडसमा की एक आशा ने डिलीवरी के लिए पैसे मांगे, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। निजी अस्पताल में कम कमीशन को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद अस्पताल कर्मी ने ऑडियो प्रसारित किया। अभी तक कोई...
सोशल मीडिया पर खोडसमा की एक आशा का महिला की डिलीवरी के एवज में पैसे मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमे आशा डिलीवरी के लिये किसी मरीज को लेकर नीजि अस्पताल में जाती है जहॉ अस्पताल द्वारा आशा को कमीशन के तौर के कम पैसे को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद अस्पताल कर्मी ने आशा की पोल खोलने के लिये ऑडियों को वायरल कर दिया। अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नही हो सकी। चौसाना के गांव खोडसमा की एक आशा महिला को डिलीवरी के लिये जच्चा बच्चा केन्द्र पर ले जाती है और वहॉ से बच्चे की धडकन नही मिलने के कारण पीडिता को नीजि अस्पताल मे भर्ती करा देती है। परिजनों को कहा जाता है कि बच्चे की धडकन नही मिल रही है,गम्भीर हालात है,जच्चा बच्चा केन्द्र पर सुविधाओ का अभाव है इसलिये नीजि अस्पताल मे भर्ती कराना होगा। जहॉ नीजि अस्पताल में पीडिता के परिजनों से मोटी रकम वसूली जाती है। जिसमे से एक हिस्सा आशा को भी दिया जाता है। जिसके बाद आशा को नीजि अस्पताल के कर्मियों से कम पैसे देने को लेकर बहस हो जाती है। जिसके बाद आशा का ऑडियों सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया जाता है। वही आरेापी आशा का कहना है कि अस्पताल ने मुझे दस नही छः हजार रूपयें दिये थे। पीडिता की हालात गम्भीर होने के कारण नीजि अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। प्रभारी चिकित्सक ऊन डा0 तरूण कुमार को फोन किया गया लेकिन उन्होने फोन नही उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।